औद्योगिक नगरी कालाअंब व मोगीनंद में चोरों ने दो वारदातों को अंजाम दिया। मोगीनन्द के नागल गांव में चोर खूंटे में बंधी भैंसों को लेकर फरार हो गए। अंदेशा है कि मवेशी चोरी करने के पीछे किसी पशु तस्कर का हाथ हो सकता है।
नागल निवासी रमेश चंद ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि उसकी तीन काली भैंसे खूंटे में बंधी थी। सुबह खूंटे पर भैंसों को न पाकर इनकी इधर-उधर भी तलाश की गई। लेकिन वे नहीं मिली। उधर कालाअंब के तहत मोगीनंद ढाकावाला में अस्थायी तौर पर बंद चल रहे सनराइज़ पेकिंग उद्योग से तारें, मशीन के पुर्जों, पैनल आदि पर हाथ साफ कर दिया।
इस मामले में उद्योग के मालिक नारायणगढ़ (हरियाणा) निवासी शिव चानना ने कालाअंब पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि टेप बनाने वाली यह फैक्टरी करीब एक माह से अस्थायी रूप से बंद पड़ी है। पुलिस ने दोनों मामलों की छानबीन शुरू कर दी है।