( जसवीर सिंह हंस ) लोकतंत्र में मिडिया एक प्रहरी के रूप में कार्य करता है तथा स्वतंत्र एवं सकारात्मक पत्रिकारिता सदैव स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है ।
यह उदगार विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज पांवटा के रॉकवुड होटल में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर दून प्रेस क्लब पांवटा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया ।
उन्होंने कहा कि समाज निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है आजादी के बाद 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाया गया जो पत्रकारिता के लिए एक काला दिन था। देश मंे उस दौरान 19 महीने अखबार पर सेन्सर शीप लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक मूल्यों की स्थापना इस देश में हुई है प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र की जान है । उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रेस की स्वतन्त्रता का सम्मान करना चाहिए तभी हम स्वस्थ लोकतन्त्र की परिपाटी को आगे बढ़ा सकते हैं । उन्होंने कहा कि 1976 के बाद प्रेस की आजादी पर किसी ने कुठाराघात नही किया। उन्होंने कहा कि मिडिया के माध्यम से हमें विश्व में क्या घट रहा है उसका पता चलता है।
उन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी की पक्तियों को स्मरण करते हुए कहा कि अगर मुझे एक दर्जन सिंह मिल जाए तो मैं दुनिया बदल सकता हूं एक लाख भेड़े कुछ नही कर सकती। उन्होंने अटल जी पक्तियांें को भी स्मरण करते हुए कहा कि बाधाऐं आती है धैर्य रखना होगा कदम मिलाकर चलना होगा।
इस अवसर पर डॉ0 बिंदल द्वारा दून प्रेस क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दस विभूतियों को जिनमें राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, दीपक पुण्डीर, हेमन्त शर्मा, पूर्ण सिंह तोमर, शालु शर्मा, महफूज अली, शेरजग चौहान, आरती प्रसार, गुरूनाम सिंह बंगा तथा बह्रमकुमारी बहन आशा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मीडिया समाज को आईना दिखाने का काम करता है पत्रकार की कलम में बहुत ताकत है। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। उन्होंने दून प्रेस क्लब को सम्मान समारोह आोजित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किए जाएगे।
दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य सम्पादक हिमवन्ती मीडिया अरिवन्द गोयल, दून प्रेस क्लब के महासचिव श्याम लाल पुण्डीर, उद्योगपति सुरेश गर्ग, उद्योगपति व समाजसेवी नरेन्द्र पाल सिंह सहोता ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर हिमाचल नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के सरदार ओंकार सिंह , स्कॉलर होम स्कूल के निदेशक नरेंदर सिंह नारंग सिरमौर ट्रक ओप्रटर यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा दून प्रेस क्लब के पदाधिकारी सदस्य केप्टन पी सी भंडारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय शर्मा, नायब तहसीलदार पांवटा निहाल सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा धीमान उपाध्यक्ष नवीन शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।