कसोली हत्याकांड का आरोपी विजय कुमार को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफतार कर लिया है। हिमाचल व दिल्ली की संयुक्त टीम ने आरोपी को दर दबोचा है। बता दें कि अवैध निर्माण तुड़वाने गई टीम में शामिल टाउन कंट्री प्लानिंग की सहायक नगर नियोजन अधिकारी की गोली मार कर हत्या करने के बाद आरोपी जंगल के रास्ते मौके से फरार हो गया था।
एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट ने कसौली के 13 होटलों सके अवैध निर्माण गिराने के आदेश दिए थे। दो मई इसे लेकर डेडलाइन थी। इसके मद्देनजर मंगलवार सुबह 38 सदस्यीय चार टीमें अवैध निर्माण गिराने कसौली पहुंची थी।
कुछ होटलों पर कार्रवाई करने के बाद अस्सिटेंट टाउन कंट्री प्लानिंग, शैलबाला के नेतृत्व में प्रशासन की टीम दोपहर ढाई बजे मंढोधार में नारायणी गेस्ट हाउस पहुंची। इस दौरान होटल संचालक विजय ठाकुर ने हंगामा शुरू कर दिया।
लाइसेंसी रिवालवर से दागीं तीन गोलियां
महिला अधिकारी से बहस करने के बाद विजय ने आपा खोया और लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां दाग दीं। एक गोली महिला अधिकारी के सिर पर लगी और दूसरी छाती पर और वह मौके पर ही ढेर हो गई। इसके अलावा, घटना में पीडब्ल्यूडी विभाग के एक कर्मी भी घायल हो गया। जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में चार टीमें गठित की हैं और आरोपी की तलाश की जा रही है।