(धनेश गौतम ) अगर जहन में कुछ करने का जज्बा हो तो बेडिय़ां भी सफलता को जकड़ नहीं सकती। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गुरूवार को घोषित दसवीं की परीक्षा में आदर्श सीनियर सकेंडरी स्कूल भुठी के छात्र अभिषेक ठाकुर ने मेरिट में प्रदेशभर में आठवां स्थान प्राप्त कर नया रिकार्ड बनाकर अभिभावकों व शिक्षकों को गदगद कर दिया।
लगघाटी के इतिहास में यह पहली मर्तबा हुआ है। जहां एक ओर प्राइवेट स्कूलों के छात्र मेरिट में अपना दबदबा बना रहे हैं तो ऐसे में अभिषेक ने मेरिट में आकर यह सिद्ध कर दिया कि हुनर को अगर तराशा जाए तो सरकारी स्कूलों के छात्र भी किसी से कम नहीं है। हुनर को मुकाम अपने आप मिल जाता है।
इससे बड़ी बात यह है कि अभिषेक रोज तीन किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल आता है। साधारण परिवार में रहने वाले अभिषेक के पिता प्रताप चंद साधारण किसान हैं और माता शाीला देवी भी गृहणी हैं। लगघाटी के टंडारी गांव के रहने वाले अभिषेक बड़ा होकर गणित के शिक्षक बनना चाहते हैं। अभिषेक के गणित में शत-प्रतिशत नंबर हैं।