( जसवीर सिंह हंस ) राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने लोगों से लाईफ स्टाईल और खान-पान की आदतों में बदलाव लाकर स्वस्थ जीवन जीने पर बल दिया है।
राज्यपाल आज राजभवन परिसर में आम जनमानस के लिए आयोजित तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर बोल रहे थे। यह चिकित्सा शिविर हैल्पेज इण्डिया तथा श्रीराम अस्पताल के चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में हैल्पेज इण्डिया तथा श्रीराम अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उपचार व निःशुल्क दवाओं को उपलब्ध करवाकर सराहनीय कार्य कर जनमानस के कल्याण की दिशा में बहुत बड़ा सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने चिकित्सकों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी आग्रह किया।
उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि वर्तमान समय में बीमारियां तेजी से बढ़ रही है, जिसका प्रमुख कारण खानपान का दोष और रहन-सहन की दिनचर्या है, जिसे बदलने की आवश्यकता है। इसके लिए हम योग, प्राणायाम व सैर करें ताकि शारीरिक रूप से स्वस्थ हो सकें। उन्होंने कहा कि जो लोग इस परम्परा को जीवन में अपनाये हुए हैं वह अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में धन का बहुत बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च किया जा रहा है। अगर हम स्वस्थ होंगे तो यह धन दूसरे विकास कार्यों पर खर्च किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन का सारा आनंद स्वस्थ शरीर के साथ है।
राज्यपाल के सचिव डॉ. अरूण शर्मा, राज्यपाल के सलाहकार डॉ. शशिकांत शर्मा, प्रमुख समाज सेवी श्री सम्पूर्ण सिंह एवं रामकुमार वर्मा, डॉ. सुखराम चौहान, डॉ. भूपेन्द्र गुप्ता, डॉ. नवीता वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।