(जसवीर सिंघ हंस ) राजगढ़ पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उपमंडल क्षेत्र से 270 ग्राम चरस व 9 पेटी शराब व बियर बरामद की है | गोरतलब है है की सिरमौर पुलिस ने नशा माफिया की कमर तोड़कर रख दी है | सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी के नेत्र्तव में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल रही है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ के एस एच ओ बलवंत सिंह के नेतृत्व में शनिवार रात को पुलिस टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर प्रदीप कुमार के कमरे की तलाशी ली पुलिस ने तलाशी के दोरान उसके कमरे से 270 ग्राम चरस व मास्टर ब्लेंड की 3 पेटी बियर 2 पेटी व संतरा शराब देसी की 4 पेटी बरामद की है
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि व्यक्ति द्वारा इलाके में अफीम व शराब की सप्लाई की जा रही है पुलिस ने प्रदीप कुमार पुत्र बलदेव सिंह आयु 28 वर्ष निवासी लारभ राजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने अफीम चरस व शराब को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है |
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है | उन्होंने बताया की एन डी पी एस व आबकारी व आबकारी अधिनियमकी विभिन धाराओ के तहत मामला दर्ज कर कारेवाही की जा रही है | कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा |