( जसवीर सिंह हंस ) उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय संगड़ाह को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद आखिर डीएसपी मिल ही गया तथा अनिल कुमार धोलटा संगड़ाह के पहले एसडीपीओ होंगे। मंगलवार को विभाग द्वारा इस बारे जारी अधिसूचना के मुताबिक वर्तमान में छठी आईआरबी बटालियन कोलर में बतौर डीएसपी तैनात अनिल कुमार का एसडीपीओ संगड़ाह के पद पर तबादला हुआ है।
अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश के कुल तेरह अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें इंस्पेक्टर से डीएसपी पदोन्नत हुए सात पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। सरकार ने एडिशनल एसपी विजिलेंस वीरेंद्र कालिया को एडिशनल एसपी सीआईडी क्राइम, एएसपी विजय कुमार को डीएसपी स्टेट विजिलेंस धर्मशाला के पद के सापेक्ष, नरिंद्र कुमार को डीएसपी 5 आईआरबीएन बस्सी, भोपिंदर सिंह को स्टेट नार्कोटिक्स से डीएसपी (लीव रिजर्व) स्टेट विजिलेंस, तिलकराज को डीएसपी 2 आईआरबीएन सकोह से डीएसपी विजिलेंस चंबा, अजय कुमार को 2 आईआरबीएन सकोह, राजू को डीएसपी स्टेट विजिलेंस केलांग, पवन कुमार को डीएसपी 3 आईआरबीएन पंडोह, ओंकार सिंह को डीएसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह, फिरोज खान को डीएसपी 3 आईआरबीएन पंडोह, रणधीर सिंह को डीएसपी स्टेट विजिलेंस धर्मशाला और नारायण सिंह को डीएसपी 5 आईआरबीएन बस्सी तैनात किया गया है।
12 अक्टूबर 2017 को हालांकि संगड़ाह में एसडीपीओ कार्यालय का औपचारिक शुभारंभ हो चुका है, मगर अब तक यहां एसडीपीओ अथवा डीएसपी की नियुक्ति नहीं हुई है। वर्ष 2012 में संगड़ाह को नागरिक उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद से पिछले दो विधानसभा चुनाव में यहां जुडिशियल कोर्ट व एसडीपीओ कार्यालय आदि उपमंडल स्तर के संस्थान खोलने के वादे सभी दलों उम्मीदवारों द्वारा किए जा चुके हैं।
शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रवास के दौरान एसवीएम, सारा व व्यापार मंडल आदि संगठनों तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा संगड़ाह में एसडीपीओ की नियुक्ति तथा जुडिशियल कोर्ट खोलने को लेकर उन्हें मांग पत्र सौंपा गया था। उस दौरान भी सीएम द्वारा स्थानीय लोगों को जल्द यहां जल्द एसडीपीओ की नियुक्ति का आश्वासन दिया गया था। स्थानीय भाजपा नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल व मांग पत्र सौंपने वाले विभिन्न संगठनों ने संगड़ाह में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।