उप निदेशक सैनिक कल्याण बिलासपुर मेजर सुशील कुमार कौण्डल ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पैंशन) इलाहबाद द्वारा 17 व 18 मई 2018 को जिला मंडी एवं समीपवर्ती जिलों मे रहने वाले सैन्य एवं असैन्य रक्षा पैशनरों के पैंशन सम्बन्धी शिकायतों के निराकरण हेतु माता भीमाकाली मंदिर भ्युली, जिला मडंी हिमाचल प्रदेश के सभागार में रक्षा पैशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर ने रक्षा पैशन भोगियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी पेंशन स्वीकृति अथवा भुगतान से सम्बन्घित शिकायतें हिन्दी या अंग्रेजी भाषा की दो प्रतियां (फार्म सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त कर सकते हैं) भर कर नीचे दिए गए ई-मेल पते पर भेजे ताकि पैन्शन सम्बन्धी समस्याओं के निवारण हेतु अगामी कार्यावाही की जा सके ।
उन्होनें बताया कि पैंशन भोगी अथवा आवेदनकर्ता अपने प्रार्थना प़़त्र में अपना नाम, रैंक, ग्रुप, रेजिमंेण्टल संख्या या आई0सी0 संख्या अभिलेख कार्यालय या हेड आफिस का नाम व पता सेवानिवृत की तारीख पी॰पी०ओ॰ सख्ंया पैशंन वितरण कार्यालय का नाम व पता, खाता सख्ंया शिकायत सहित पूरा पता, फोन न० आदि अवश्य लिखें। ये आवेदन सीधे रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक पेंशन इलाहबाद की शाखा अथवा उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ंबिलासपुर के ई-मेल पर भी भेज सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष न०:- 01978 222343 पर सम्पर्क कर सकते है।