राजीव बिंदल ने जाना बस दुर्घटना के घायलों का कुशलक्षेम

You may also likePosts

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल आज प्रातः क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचे और गत दिवस सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के नईनेटी ग्राम के समीप हुई बस दुर्घटना के घायलों का कुशलक्षेम पूछा। डॉ. राजीव बिंदल ने इस अवसर पर जिला प्रशासन सोलन एवं चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का श्रेष्ठ उपचार सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित बनाया जाए कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अवकाश वाले दिन घायलों के उपचार की दिशा में की गई त्वरित कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय अस्पताल के सभी चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों एवं पैरामेडिकल कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय पर सही उपचार मिलना आवश्यक है तथा सही समय पर सही उपचार से बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सकता है।
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बस दुर्घटना के कारणों की व्यापक जांच की जाएगी तथा कारणों के अनुसार समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में सभी मार्गों की मुरम्मत एवं आवश्यक सुधार करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को उचित निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को विभिन्न मार्गों के रखरखाव एवं मुरम्मत की दिशा में त्वरित कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने विभिन्न मार्गों पर नियमित दुर्घटनाओं का कारण बन रहे ब्लैक स्पॉट्स को शीघ्र ठीक करने पर भी बल दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिरमौर को विभिन्न सार्वजनिक वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित बनानी चाहिए ताकि ऐसी दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि सभी को दुर्घटनाओं की पुनरावृति न होने देने के लिए आपसी समन्वय के साथ जागरूक होकर कार्य करना होगा।
डॉ. राजीव बिंदल ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों में से अनेक सिरमौर जिले के लिए स्वीकृत किए गए हैं। इनके निर्माण से जिले की सड़कों में व्यापक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इन राष्ट्रीय राजमार्गों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने का कार्य आउटसोर्सिंग आधार पर किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। निर्मित होने पर ये राष्ट्रीय राजमार्ग सिरमौर जिले के विभिन्न दुर्गम क्षेत्रों में बेहतर सड़क एवं परिवहन सुविधा प्रदान करेंगे।
उन्होंने परमपिता परमात्मा से दुर्घटना के मृतकों की आत्मिक शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने घायलांे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।  इस अवसर पर बघाट बैंक के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा सोलन के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद, मनोनीत पार्षद शैलेंद्र गुप्ता, उपायुक्त सोलन विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजन उप्पल, अन्य चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल कर्मी तथा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के परिजन उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!