वन मंत्री श्री गोबिन्द ठाकुर ने कांग्रेस नेता श्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा तबादलों को लेकर की जा रही बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष निराधार आलोचना में शामिल है, और छोटी-छोटी बातों को मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहा है, जो यह दर्शाता है कि विपक्ष के पास वर्तमान सरकार के विरूद्ध बोलने के लिए रचनात्मक कुछ भी नही है।
गोबिन्द ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पित है और लोगों के बेहतर कल्याण के लिए इमानदार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री जिन विषय पर बात कर रहे हैं, उनकी प्रदेश व प्रदेश के लोगों के लिए कोई महत्वता नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि ऐसे वरिष्ठ नेता जो स्वयं मंत्री रह चुके हैं, तबादलों जैसे मामलों पर बेवजह बोल रहे हैं जबकि तबादले बेहतर कार्य के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया तथा कार्यालयों के सुचारू संचालन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने भी प्रशासनिक कामकाज की जरूरतों के अनुसार तबादले व तैनातियां की। इसी प्रकार, मौजूदा सरकार ने भी प्रशासनिक प्रक्रिया में गतिशीलता लाने के लिए कदम उठाए, तो इस पर हो-हल्ला करने की क्या आवश्यकता है।
वन मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों के हितों की चिन्ता, क्षमता व ईमानदारी के कारण मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली हर जगह सराहना की जा रही है और उनकी अपने कार्यालय पर मजबूत पकड़ है। इसलिए ऐसा आरोप लगाना कि मुख्यमंत्री के कार्यालय में अनेक सत्ता केन्द्र हैं, आपतिजनक है तथा सरकार के मुखिया के कार्यालय की प्रतिष्ठा के विरूद्ध है।
उन्होंने कहा कि सरकार परिवहन व्यवस्था व सड़क दुर्घटनाओं को लेकर काफी गम्भीर है तथा मामले का पता लगाने व प्रभावी कदम उठाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक भी आयोजित की जा चुकी है।उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री को मतदाताओं की उम्मीदों को बट्टा न लगाने तथा सम्बद्ध मामलों को उठाकर रचनात्मक कार्य करने की सलाह दी, अन्यथा राज्य के लोग जिनकी बदौलत वे विधायक की कुर्सी का आनंद प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें लोग नकार देंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को देर-सवेर पता चल जाएगा कि कौन सी पार्टी उनकी शुभचिंतक है।