उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने आज यहां जून माह में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय शूलिनी मेले की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्हांेने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय शूलिनी मेला 22 से 24 जून तक आयोजित किया जाएगा।
विनोद कुमार ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन मां शूलिनी को समर्पित इस मेले को हर वर्ष श्रेष्ठ तरीके से आयोजित करने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ से श्रेष्ठ तैयारी को भी और बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले को और अधिक सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम स्वरूप देना आरंभ किया जाए।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं को पूर्व की भांति यथावत बनाया जाएगा। उन्होंने राज्य स्तरीय शूलिनी मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए अधिकारियों एवं आमजन से सुझाव आमंत्रित किए हैं। विनोद कुमार ने इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार को निर्देश दिए कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित बनाए जाएं।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा शीघ्र निर्धारित की जाएगी। हिमाचली संस्कृति एवं स्थानीय कलाकारों को अधिक तरजीह दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि मेले के पारम्परिक स्वरूप को बनाए रखा जाएगा।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने सभी का स्वागत किया तथा सहायक आयुक्त शिल्पी बेक्टा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।बैठक में जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।