गांवों के निर्धन परिवारों की महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा और समय की बचत के साथ-2 पर्यावरण के क्षेत्र में उज्जवला योजना अंत्यन्त कारगर सिद्ध हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच का परिणाम है कि जो निर्धन परिवार किन्हीं कारणों से गैस खरीदने में असर्मथ थे सरकार द्वारा उन्हें गैस कुनेकशन उपलब्ध करवाए जा रहे है। यह जानकारी सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने चांदपुर पंचायत में उज्जवला योजना के तहत गैस कुनेकशन वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में दी।
उन्होंने कहा कि आधुनिक परिवेश में लोगों द्वारा अंधाधुध जंगलो की कटाई का परिणाम है कि जलवायु परिवर्तन के कारण आमजन को स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रो में नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने स्वचछ भारत, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने का आहवान करते हुए कहा कि ज़िला बिलासपुर में पर्यटन की आपार संभावनाएं है। उन्होंने बताया कि ज़िला बिलासपुर प्रदेश का मात्र एक ऐसा ज़िला है जहां जल, थल व वायु की खेलों से पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अलि खडड़ पर जल संग्रहण करके कृत्रिम झील बनाकर जल क्रीडा को आंरभ करवाने के प्रयास किए जाएगें। उन्होंने कहा कि इस योजना को विधायक प्राथमित्कता के साथ-2 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल भी किया गया है। सुभाष ठाकुर ने कहा कि ज़िला में साहासिक खेलों व पैराग्लाइडिंग की आपार संभावनाएं है यहां 9 माह से भी अधिक अवधि तक पैराग्लाइडिंग की जा सकती है। इस क्षेत्र में व्यापक प्रयास करके पर्यटकों की आमद को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि प्रदेश की आर्थिकी में इज़ाफा हो।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोल डैम पेयजल योजना के कार्य के दोनो चरण पूर्ण हो चुके है। शीघ्र ही इसका शुभांरम मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के कर कमलो द्वारा किया जाएगा। उन्होंने खन्न कुगरआड़ और शिवा कालेज़ सम्पर्क मार्ग पर प्राथमिकता के आधार पर हैंडपम्प स्थापित करने के लिए भी आदेश दिए।
उन्होंने ज़िला बिलासपुर में नशे की बढ़ती प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को आहवान किया कि युवा पीढ़ी के भविष्य को बचाने के लिए नशे के अबैध व्यापार को रोकने में अपना सहयोग दें ताकि प्रदेश की युवा पीढ़ी अंधेरी गर्त में ग्रस्त न हो। उन्होंने कहा कि नशे का अबैध व्यापार करने वाले नशा माफियों को सलाखो के पीछे पंहुचाने के लिए स्थानिय प्रशासन को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने 60 लाख रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर के खेल मैदान के समीप शैड व बचाव दिवार के निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि भाखडा बांध प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष पी.के. धर्मा के साथ इस संदर्भ में वार्ता हुई है। यह कार्य दो चरणों में पूर्ण किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढीलों, प्रधान ग्राम पंचायत चांदपुर अर्पण संत महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शर्मा, महामंत्री प्यारे लाल शर्मा, पूर्व प्रधान जोगेन्द्र, खाद्य पूर्ती प्रभारी पवन शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग परशर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित महिला मण्डल, युवक मण्डल व पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल थे। इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर ने चांदपुर और कन्दरौर पंचायतों के निध्र्रन परिवारों की 60 महिलाओं को गैस कुनेकशन वितरित किए।