( अनिलछांगू ) पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन पड़ती पंचायत उलेहडीया के गाँव खानपुर में देर रात एक घर मे चोरों द्वारा सेंध लगाकर लाखों रुपए के सोने के गहने चुरा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है । खानपुर गाँव ने निवासी पवन कुमार पुत्र जनक राज ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया के गाँव खानपुर में उसका पुराना घर है और एक नया घर उसने खानपुर मंड मियानी रोड पर बनाया हुआ है ।
16 मई को देर रात बह अपने पुराने घर को ताला लगाकर परिबार सहित नए घर मे सोने के लिए चला गया। उसने बताया के अभी तक घर का सारा सामान पुराने घर मे ही था उसको नए घर मे नही ले जाया गया था । दूसरे दिन सुबह जब घर के कमरे के ताले को खोलकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी ,ट्रंक आदि खुले ओर बिखरे पड़े थे और अलमारी में रखे सोने के आभूषणों की ख़ाली डवीया बिखरी पड़ी थी गली की तरफ कमरे की रोशनी के लिए लगाए गए रोसनदान की जाली ओर उनमे लगी लोहे की ग्रिल को तोड़कर कमरे के अंदर घुसकर चोर इस घटना को अंजाम दे चुके थे ।
उसने बताया के चोर अलमारी ओर ट्रंक में रखे लाखो के गहने ले उड़े । सूचना देने मौके पर ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी राजेश कुमार और थानां इन्दौरा के ए एस आई संतोष कुमार अपनी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुचे ओर क्षय जुटाए ए एस आई संतोष कुमार ने बताया के मामला दर्ज करके छानवीन सुरु कर दी है । डी एस पी नूरपुर नवदीप सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है ।