देश विदेश भर में अपनी खूबसूरती के लिए विख्यात रोहतांग दर्रा शनिवार से सैलानियों के लिए बहाल हो गया है। डीसी कुल्लू यूनुस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।
वही, दर्रा खुलने से सैलानियों सहित पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश है और उन्हें भी पर्यटको से होने वाले कारोबार की संभावना बढ़ गई है। डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि आज से रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए खोल दिया गया है और सैलानी परमिट लेकर दर्रे पर घूमने का मज़ा ले सकते गए।
उन्होंने बताया कि परमिट की फीस 500 रुपये रखी गई है और 50 रुपये कंजेप्शन फीस ली जा रही है। एनजीटी के आदेशों के चलते 1200 वाहनों को रोजाना रोहतांग भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि रोहतांग दर्रा में 150 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वही, गुलाबा और मढ़ी में भी 400 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ताकि सैलानियों को दिक्कत न झेलनी पड़े।
डीसी ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर रोहतांग के लिए हर दिन 1200 वाहनों के परमिट ही जारी होंगे और उनमें 800 पेट्रोल और 400 डीजल के वाहन शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रोहतांग के लिए 100 स्पेशल परमिट जारी करने का भी प्रावधान है उन्हें जिला कुल्लू में पंजीकृत वाहनों को छोड़कर प्रदेश और देश के के दूसरे हिस्सो के वाहनों को जारी किया जाएगा। इस दौरान एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने भी रोहतांग दर्रा मार्ग में यातायात व्यवस्था को लेकर अपनी बात रखी।