( जसवीर सिंह हंस ) आज सांसद वीरेंद्र कश्यप को संासद आदर्श ग्राम योजना के तहत सिरमौर जिला के पावंटा विकास खण्ड की गोद ली गई ग्राम पंचायत पुरूवाला को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने की याद आ गयी | शायद 2019 के चुनावो को नजदीक आता देख ही सांसद और स्थानीय विधायक को बदहाल पड़ी इस पंचायत की याद आ गयी जो की सालो से विकास की राह देख रही थी पर नेता जी को फुर्सत नहीं थी की के गरीबो की भी सुध ले | अब कही जनता जमानत जप्त न करवा दे इसलिए सांसद को जनता जनार्धन की याद आ गयी है |
आज नाहन में मीटिंग में सांसद बोले कि संासद आदर्श ग्राम पंचायत पुरूवाला में तीन सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा जिस पर 6 लाख रूपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंनें कहाकि इस पंचायत मंे कुड़ा कचरा प्रबधन की कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिस पर 20 लाख रूपये की लागत से पक्की नालियां, कुडे़दान स्थापित करना तथा कुड़ा संग्रहण केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने ग्राम पंचायत पुरूवाला के जन प्रतिनिधियों तथा सरकारी विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वह संासद आदर्श ग्राम पुरूवाला के लिए व्यक्तिगत रूची तथा लक्ष्य निर्धारित कर यहां आधार भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह ग्राम पंचायत पुरूवाला के सभी लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाए तथा वहां चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की जाए। उन्होंने पशु पालन विभाग से कहा कि वह इस पंचायत मंे लोगों के पशु धन का पंजीकरण तथा उनके स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए।
सांसद ने खण्ड विकास अधिकारी पंावटा तथा वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ग्राम पंचायत पुरूवाला में एक बड़ा जल संग्रहण तालाब के निर्माण के लिए स्थल का चयन करें तथा लोगों को उनके जन्म दिन तथा शादी की सालगिरहा पर वृक्षारोपण के बारे जागरूक करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वह पंचायत दिवस का आयोजन भी करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वह ग्राम पंचायत पूरूवाला में श्वििर लगाकर बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाऐं जिनमें प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती योजना, स्ट्राटप इण्ड़िया तथा मुद्रा योजना की भी जानकारी लोगों को उपलब्ध करवाऐं ताकि यहां के लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
विधायक पांवटा निर्वाचन क्षेत्र सुखराम चौधरी भी सालो बाद नींद से जागते हुए बोले के कि संासद आदर्श ग्राम पंचायत पुरूवाला में लोगों को मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिए जहां जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है वहीं अधिकारी भी इस ग्राम पंचायत को आदर्श बनाने के लिए व्यक्तिगत रूची लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, उप निदेशक डीआरडीआए रती राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय शर्मा, डीपीओ एम एस नेगी, बीडीओं पांवटा अभिषेक मितल, जिला परिषद सदस्य चैन सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत पूरूवाला कलम सिंह, उप-प्रधान ओम प्रकाश, बीडीसी सदस्य करनेल सिंह के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।