राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री ने आज शिमला के कल्याणी हेलीपैड पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। राष्ट्रपति छः दिवसीय दौरे पर प्रदेश आए हैं।
राष्ट्रपति अपनी धर्मपत्नी के साथ कल्याणी हेलीपैड शिमला पर पहुंचे। राष्ट्रपति को भारतीय सेना के दल द्वारा सलामी दी गई।
इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री तथा राष्ट्रपति के दौरे के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग नियुक्त किए गए महेन्द्र सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।
नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट, चीफ ऑफ स्टाफ लै. जनरल राजीव सिरोही, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, मुख्य सचिव श्री विनीत चौधरी, पुलिस महानिदेशक श्री एस.आर मरडी, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकान्त बाल्दी, सचिव सामान्य प्रशासन डॉ. आर.एन. बत्ता, शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक उमापति जम्वाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।