प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में शिक्षा का मंदिर एक बार फिर शर्मसार हुआ है। जहा पर तीसरी क्लास में पड़ने वाली 8 वर्षीय बच्ची के साथ में हुई क्रूरता हुई। स्कूल की अध्यापिका ने सवाल न आने बच्ची के साथ मारपीट कर सर से बाल उखाड़ दिए। मामला सुंदरनगर खंड-1 के समकल प्राईमरी स्कूल में पेश आया है।
जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह मोनिका सभी बच्चों की तरह स्कूल पढ़ने गई हुई। तभी अध्यापिका क्लास में बच्चों से मैथ के सवाल पूछ रही थी उसी दौरान जब अध्यापिका ने मोनिका से सवाल पूछा तो मोनिका उस सवाल का जबाब नहीं दे पाई और अध्यापिका ने उस के साथ मारपीट शुरू कर दी और सर के बाल उखाड़ दिए और बबाल जादा बढ़ न जाये इस लिए बाल कही पर छुपा दिए।
जब बच्ची स्कूल से घर आई तो बच्ची ने अपनी माता कांता देवी निवासी गांव डमोहल को घटना की पूरी जानकारी दी तो उन्होंने अपने पति के साथ मिल बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी पहुँचे और महिला अध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। वही अब मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन के लिए स्कूल पहुँच तो पुलिस को भी उखाड़े हुए बाल बरामद नहीं हुए। अब मोनिका के साथ अन्य बच्चे भी स्कूल जाने से कतरा रहे है। सवाल है की अगर शिक्षक ही ऐसी घटनाओ को अंजाम देगे तो ऐसे स्कूलो में कौन पड़ना चाहेगा।
पीड़ित बच्ची की माता कांता देवी ने बताया की उसका पति बेलदारी का कार्य करता है। उसकी बेटी मोनिका की उम्र करीब 8 साल है वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला समकल में कक्षा तीसरी में पढ़ती है। रोजाना की तरह सुबह उसकी बेटी स्कूल में गई थी, तो हिसाब का एक सवाल नहीं आने पर बेटी को उसकी मैडम ने कक्षा में डांटा और फिर बेटी के गुस्से में बाल नोंच लिए।
- पीड़ित बच्ची के पिता चूनी लाल ने बताया की मुझे घटना की सुचना काम से घर आने पर मिली और तभी मै बच्ची को लेकर पुलिस थाना पहुँचा और अध्यापिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।