वीवीआईपी मूवमेंट के कारण शिमला नगर के सभी स्कूलों में होगा जल्दी अवकाश

You may also likePosts

उपायुक्त शिमला  अमित कश्यप ने आज यहां बताया कि 22 मई, 2018 को वीवीआईपी मूवमेंट के दृष्टिगत शिमला नगर के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में दोपहर 1ः30 बजे अवकाश कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 22 मई, 2018 को शिमला शहर में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कुछ अवधि के लिये चिन्हित सड़कों पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है, ताकि ट्रैफिक अवरूद्ध न हो। ऐसी स्थिति के मद्देनजर स्कूल के छात्रों की घर वापसी में होने वाली दिक्कत को मद्देनजर रखते हुए यह आदेश जारी किये गये हैं।
अमित कश्यप ने बताया कि जिन स्कूलों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें चलाई गई हैं, उन्हें कल 1ः15 बजे (अपराह्न) तक बस उपलब्ध करवाने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किये गये हैं।
इस सम्बन्ध में स्कूल प्रबंधक बसों की उपलब्धता बारे क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम से दूरभाष संख्या 94180-00548 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!