अध्यापक स्कूलो में पढाई के साथ-साथ बच्चों को प्राकृतिक आपदा के दौरान बचाव के तरीको की जानकारी भी देना सुनिश्चित करे ताकि बच्चे आपदा की स्थिति में अपनी सुऱक्षा कर सके। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां बचत भवन में जिला आपदा प्रंबधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक दिवसीय आपदा प्रबंधन के दौरान स्कूल सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्हांेने स्कूलों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए कि वह महीने में एक दिन स्कूलों में बच्चो को आपदा प्रबंधन के बारे में अवश्य जागरूक करने के साथ स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दंे ताकि बच्चों में पढाई तथा प्रतिस्पर्धा के तनाव को कम किया जा सके।
उन्होनें कहा कि वनों में पौधा रोपण कर भूमि कटाव को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए स्कूलों में बच्चों को पौधे वितरित किए जाएंगे जिन्हें बच्चे स्कूल परिसर तथा अपने घर के आसपास रोपित करने के अतिरिक्त उनकी देखभाल करेगे ताकि उनमें पौधे के प्रति प्रेम उत्पन्न हो।
उन्होनें कहा कि प्राकृतिक आपदा के आने का कोई निर्धारित समय नहीं होता परन्तु प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रत्येक विभाग को आवश्यक मशीनरी एवं श्रमशक्ति सहित हर समय तैयार रहना होगा ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके और प्रभावित लोगों के लिए समय पर बचाव एवं राहत कार्य आरंभ किया जा सके। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी रामेश्वर दास, गृह रक्षा विभाग तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी कर्मचारी के अतिरिक्त जिला सिरमौर के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे।