( अनिलछांगू ) सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग,फतेहपुर द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, विधवा तथा एकल नारी वर्ग से संबंध रखने वाले विभिन्न वर्गों के लिए एक जून से आरम्भ होने वाले कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स हेतु काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें इन श्रेणियों के 68 अभ्यर्थियों ने भाग लिया ।
इस बारे जानकारी देते हुए फतेहपुर के तहसील कल्याण अधिकारी, राजेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि एक वर्षीय इस कोर्स में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अंतर्गत पीजीडीसीए, डीसीए/डीटीपी के कोर्स करवाए जाएंगे । यह प्रशिक्षण सेंटर फॉर् डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक स्वायत्त वैधानिक संस्था के माध्यम से प्रदेश सरकार से अधिकृत कंप्यूटर केंद्रों में करवाए जाएंगे । उन्होंने बताया कि यह कोर्स सरकार द्वारा निर्धारित नाइलेट/सी-डैक सिंडिकेट संस्थानों से प्राधिकृत केंद्रों में करवाए जाएंगे ।
शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षण फीस विभाग द्वारा प्रस्तावित राशि के अनुसार वहन की जाएगी जबकि अभ्यर्थियों को रहन-सहन तथा खान-पान का खर्च स्वयं वहन करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान विभाग द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी को 1000 रुपये जबकि दिव्यांग को 1200 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जाएगी।