( अनिल छांगू ) पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत चलवाड़ा पंचायत के मितरां दा बाजार चौक पर लगी 15 वाट सोलर लाइट की बेटरी चोरी होने का समाचार प्रकाश में आया है।बुधवार रात्रि को अज्ञात चोर तकरीबन 25हजार लागत की सोलर लाइट की बेटरी को चोरी करके ले गए।
सुबह सैर करने वाले ग्रामीणों ने जब चौक पर अंधेरा पसरा देखा तो इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी।पंचायत प्रधान सुलक्षणा कुमारी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मौका पर पहुंची।प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत में 6 लाइट 12 वाट तथा 4 लाइट 15 वाट की लगी हुई हैं।पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर रात्रि समय में रास्तों व चौक को चकाचौध करने के लिए लाइट लगाई गई हैं लेकिन अब बेटरी चोरी होने का सिलसिला शुरू हो गया है।
पंचायत प्रधान सुलक्षणा कुमारी ने कहा कि इससे पहले केसीसी बैंक चलवाड़ा में चोरों ने चोरी करने के बाद बैंक को आग लगा दी थी, उसके आरोपी भी पुलिस द्वारा अभी तक पकड़े नहीं गए हैं।उन्होंने कहा कि जवाली में भी सोलर लाइट की बैटरियां चोरी हो चुकी हैं जिनके चोरों का भी कोई आता/पता नहीं लगा है।पंचायत द्वारा मितरां दा बाजार में बेटरी चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मितरां दा बाजार में पहुंची।
पंचायत प्रधान सुलक्षणा कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि बेटरी चोर गिरोह को अतिशीघ्र पकड़ कर सलाखों के पीछे किया जाए।इस बारे में डीएसपी जवाली मेघनाथ चौहान ने कहा कि बेटरी चोरी होने की सूचना मिली है तथा पुलिस शिकायत दर्ज करके जांच में जुट गई है।