वन, परिवहन, युवा सेवा एवं खेल मंत्री गोविन्द ठाकुर ने कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री के कुछ समाचार पत्रों में ‘जनता त्रस्त, अर्थव्यवस्था चौपट और मोदी विदेश घुमने में मस्त’ शीर्षक से छपे ब्यान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेता का यह ब्यान कांग्रेस सरकार की गत पांच वर्षों के शासनकाल के दौरान कांग्रेस सरकार की विफलताओं व सत्ता गवांने की हताशा को दर्शाता है।
गोविन्द ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता को इस प्रकार के ब्यान देने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए तथा जनता को भ्रमित करने के बजाय सच्चाई पेश करनी चाहिए कि पूर्व की यूपीए सरकार ने देश को प्रत्येक क्षेत्रों में विफलताओं की ओर धकेला है। अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता आज अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान देश की युवा शक्ति को अनेकों इनोवेटिव अवसर प्रदान किए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा सात आईआईटी, सात आईआईएम, सात आईआईआईटी तथा कई नए विश्वविद्यालय प्रदेश में स्थापित किए हैं तथा स्किल इण्डिया के माध्यम से एक करोड़ से अधिक युवाओं को विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि जनधन योजना के माध्यम से समाज के निर्धन व वंचित वर्गों तक बैंकिंग लाभ पहुंचाने के साथ-साथ मोदी सरकार ने पिछले चार वर्षों के कार्यकाल में उज्जवला योजना के तहत 3 करोड़ 80 लाख गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए हैं और एक करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास सुविधा प्रदान की गई है।
गोविन्द ठाकुर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने देश को एक वैश्विक ताकत के रूप में उभारा है तथा दुनिया के बड़े-बड़े दशों के मध्य भारत का सम्मान बड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में व्यापत अनिश्चितता का माहौल समाप्त हुआ है और आज दुनिया के बड़े-बड़े औद्योगिक दिग्गज हमारे देश में निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 36.5 बिलियन डॉलर से बढ़कर 60 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जिससे देश में रोज़गार के अवसरों में वृद्धि होने के साथ-साथ देश के विकास की गति भी बढ़ी है। गत चार वर्षों में एक लाख 69 हजार किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है तथा राष्ट्रीय राजमार्गों की गति जो कि यूपीए सरकार में 12 किलोमीटर प्रतिदिन थी अब बढ़कर दोगुना से भी अधिक 27 किलोमीटर प्रतिदिन हो गई है।
गोविन्द ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश का प्रत्येक वर्ग अच्छे भविष्य की बुनियाद पर खड़ा है और स्वयं को सुरक्षित हाथों में पा कर दोगुनी ऊर्जा के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान प्रतिदिन एक नया घोटाला सामने आता था जबकि मोदी सरकार में रोज एक नई जन कल्याणकारी योजना सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने शासन के प्रत्येक क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रही है, जिससे कार्यकुशलता में वृद्धि हुई है। वन मंत्री ने प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं को नसिहत देते हुए कहा कि मोदी जी अपनी विदेश यात्राओं के दौरान प्रत्येक क्षण राष्ट्र धर्म में व्यतीत करते हैं जबकि कांग्रेस के कई नेता कई-कई दिनों तक बिना कुछ बताए विदेशों में सैर-स्पाटा करते हैं।