बेटियों के बिना सृष्टि की कल्पना अधूरी है। वर्तमान में बेटियांे ने नित-नई बुलंदियों को छूआ है और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी श्रेष्ठता और प्रतिभा का परिचय देकर समूचे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। यह उद्गार उपायुक्त विवेक भाटिया ने पंजगाई में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित मासिक मातृ शिशु बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि घटते लिंगानपात में समानता लाने के लिए समाज के सभी वर्गों को सामूहिक रूप से आगे आकर समाज में फैले इस घिनौने अपराध को रोकने के लिए सशक्त प्रयास करने होंगे ताकि लिंगानुपात में समानता लाई जा सके। उन्होंने कहा कि यह बिडम्बना ही है कि प्रेम, दया, सौहार्द के प्रतीेक भारत में जहां बेटियों को पूजे जाने की प्राचीन परम्परा है वहीं आज बेटियों को भ्रूण हत्या से बचाने के लिए परिवारजनों से आग्रह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर में बेटियों को बचाने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए गांव स्तर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों आयोजित करके लोगों को कन्या का समाज में क्या महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को हर पंचायत में मातृ-शिशु बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसके अन्तर्गत गांव की अनुभवी बुजुर्ग महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशावर्कर, पंचायत प्रतिनिधियों के अतिरिक्त गांव की महिलाएं गर्भवती व धात्री महिलाओं को बेटी अनमोल है के बारे में जागरूक करेंगी व अन्य जटिलताओं के निवारण के संदर्भ में परामर्श देगी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए शैड्यूल भी बनाया जाएगा जिसमें जानकारी प्रदान की जाएगी कि गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से लेकर प्रसव होने तक उनके स्वास्थ्य का कौन सी जांच किस सप्ताह अथवा माह में करवाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत नव जन्मी बच्चियों के माता-पिता को प्रशासन द्वारा बधाई पत्र व बेवी किट देकर सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है। बाक्स- इस अवसर पर बेटी है अनमोल योजना के तहत 8 बच्चियों के माता-पिता को 10 -10 हजार रूपए की एफडी उपायुक्त द्वारा प्रदान की गई जिसमें मानवीं स्पुत्री हिमाचली, पूर्वी स्पुत्री रीता, दिव्यांशी स्पुत्री माया, वंशिका स्पुत्री वनिता, दिवांशी स्पुत्री मोनिका, आरूषी स्पुत्री ललिता शामिल रही।
बाक्स- इस अवसर नव जन्मी बच्चियां कुमारी बेवी स्पुत्री सीता, बेवी स्पुत्री सीमा, कायरा स्पुत्री रचना, शिवांगी स्पुत्री आरती, राशी स्पुत्री रजनी,आशवी स्पुत्री पूजा, ओजस्वी स्पुत्री रीचा, इशानवीं स्पुत्री नीशा, आशवी स्पुत्री बन्दना ,सूर्याशीं स्पुत्री नीलम को बेवी किट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीएम विनय कुमार, उपनिदेशक कृशि डाॅ डीएस पंत, एसीसी के नार्थ जोन कल्सटर रजत परूसती, डाॅ अजय शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान सुशील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजु वाला, के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।