सांसद अनुराग ठाकुर ने झंडूता में सांसद मोबाइल स्वास्थ सेवा की शुरुआत की

You may also likePosts

हमीरपुर सांसद  अनुराग ठाकुर ने ज़िला बिलासपुर के झंडूता में भी सांसद मोबाइल स्वास्थ सेवा (SMS) के Aस्पताल की शुरुआत की ।श्री अनुराग ठाकुर देश के पहले ऐसे सांसद हैं जो इस तरह की सुविधा को लोगों के घर द्वार पर उपलब्ध करा रहे रहे हैं।हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को बेहतर  स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने के लिए हाल ही में शुरू की गई उनकी मुहिम “सांसद मोबाइल स्वास्थ सेवा”लगातार लोगों के बीच पहुँच कर उन्हें बेहतर स्वास्थ सुविधाऐं उपलब्ध करा रही है।झंडूता में इस सेवा ने अपने शुरुआत के पहले ही दिन 150 मरीज़ों का इलाज किया।
 अनुराग ठाकुर ने कहा”बेहतर स्वास्थ सुविधा प्रत्येक नागरिक की बुनियादी ज़रूरत है,मगर कई बार स्वास्थ केंद्रों के दूर होने या डॉक्टरों की उपलब्धता ना होने से दूर दराज़ इलाक़ों के लोग अच्छी स्वास्थ सेवा से वंचित रह जाते हैं।आम जनमानस की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए अपने संसदीय क्षेत्र के लिए मैंने Aस्पताल नाम से एक मुहिम की शुरुआत की है जिसमें एक वैन को आधुनिक चिकित्सीय सुविधा से परिपूर्ण एक मोबाइल मेडिकल यूनिट में बदला गया है।इस चलते फिरते अस्पताल में 40 से भी ज़्यादा टेस्ट,ब्रेस्ट कैंसर की प्रारम्भिक जाँच और दवाइयाँ मुफ़्त उपलब्ध हैं।
इस योजना का मक़सद उन लोगों को घर के दरवाज़े पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाना है जिनकी पहुँच से अस्पताल अभी तक दूर है।इस मोबाइल मेडिकल यूनिट से ना सिर्फ़ कई रोगों की जाँच होगी बल्कि जाँच के बाद रोगी को उसके विशेषज्ञ डॉक्टर से कनेक्ट भी करवाया जाएगा।इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में जिन टेस्टों की जाँच होगी उनकी सरकारी जाँच की क़ीमत लगभग 900 रुपए और प्राइवेट जाँच लगभग 5000 रुपए के आस पास बैठती है।इसके अलावा ये मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा लोगों के द्वार पर मौजूद होगी जिस से उनके अस्पताल और जाँच सेंटर तक पहुँचने वाले खर्चे की बचत होगी।इस चलते फिरते अस्पताल का सबसे ज़्यादा फ़ायदा दिहाड़ी मज़दूरों,दलितों,बुज़ुर्गों,महिलाओं और ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलेगा”
आगे बोलते हुए  अनुराग ठाकुर ने कहा”ये मोबाइल मेडिकल यूनिट एमबीबीएस डॉक्टर,बीएमएस फॉर्मसिस्ट
एएनसी,लैब टेक्निशियन और ड्राइवर की सुविधा से परिपूर्ण है।लैब टेक्निशियन क्षेत्र में जाकर कार्य करनेके लिए पूरी तरह प्रशिक्षित है।इसमें महिलाओं के जाँच और इलाज के लिए विशेष प्रबंध है।इस मोबाइल मेडिकल वैन में किए जाने वाले सारे टेस्ट प्रभावी व उच्चगुणवत्ता वाले हैं और इसमें टीबी और कैंसर जैसे गम्भीर बीमारियों की जाँच भी संभव है।गम्भीर बीमारियों का पता लगते ही मरीज़ को पीजीआई जैसे उच्च चिकित्सा सुविधा युक्त संस्थानों में सम्बंधित रोग के अच्छे डाक्टरों से कनेक्ट कराया जाएगा।हमीरपुर में ये अस्पताल सेवा अब तक 4500 मरीज़ों का इलाज कर चुकी है और अब झंडूता में पहले ही दिन 150 लोगों ने इस स्वास्थ सेवा का लाभ उठाया है।जल्द ही ये अस्पताल सेवा पूरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ देना शुरू कर देगी”

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!