शूलिनी मेले का गरिमामय आयोजन सभी के लिए महत्वपूर्ण: डॉ. सैजल

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मां शूलिनी को समर्पित राज्य स्तरीय शूलिनी मेला हिमाचल सहित पूरे उत्तर भारत में अपनी विशेष पहचान रखता है और मेले का गरिमामय आयोजन प्रदेश की छवि एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण है। डॉ. सैजल गत सांय शूलिनी मेले के आयोजन के संबंध में रखी गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

You may also likePosts

डॉ. सैजल ने कहा कि समय के साथ मेलों को मनाए जाने के तरीके में हालांकि बदलाव हुआ है किन्तु फिर भी यह आयोजन हमारे लिए धार्मिक, सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले का विशिष्ट धार्मिक महत्व है और यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि इस वर्ष मेले में सभी परंपराओं का उचित निर्वहन किया जाए। उन्होंने मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सोलन को निर्देश दिए कि 22 से 24 जून तक मनाए जाने वाले इस राज्य स्तरीय मेले में सभी धार्मिक परंपराओं एवं सामाजिक मान्यताओं का अक्षरश: पालन किया जाए।

उन्होंने कहा कि मेले युवा पीढ़ी को संस्कृति, परंपराओं एवं लोक कलाओं की उचित जानकारी देने में सक्षम हैं। सभी को यह सुनिश्चित बनाना होगा कि मेले के आयोजन में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी हो।डॉ. सैजल ने निर्देश दिए कि मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न उपसमितियों का शीघ्र गठन किया जाए। उन्होंने मेला आरंभ होने से पूर्व शहर की नालियों की मुर मत एवं सफाई करने तथा स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला अवधि में पूर्ण रूप से स्वच्छता एवं सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ध्वनि प्रदूषण न होने दिया जाए।

मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त विनोद कुमार ने मेले के विभिन्न आयोजनों की पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि डॉ. राजीव सैजल के कुशल मार्गदर्शन एवं सत्त निर्देशन में जिला प्रशासन इस मेले को सफल बनाएगा। उन्होंने कहा कि परंपरा अनुसार 22 जून 2018 को प्रात: 11.00 बजे ऐतिहासिक ठोडो मैदान में मेला स्थल की पूजा-अचर्ना की जाएगी। मां शूलिनी की शोभा यात्रा इसी दिन दोपहर बाद 2.00 बजे आरंभ होगी। मां का विधिवत स्वागत दुर्गा क्लब के नीचे स्थित पार्किंग में किया जाएगा। परंपरा अनुरूप मां की पालकी पर पुष्प वर्षा बघाट बैंक से की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी की सहमति से मेले के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन को मेला अधिकारी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी मेले में विभिन्न विभागों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। मेले के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

विनोद कुमार ने कहा कि मेले में बेबी-शो का आयोजन 24 जून 2018 को प्रात: 11.00 बजे किया जाएगा। लावर शो भी 24 जून को ही दोपहर बाद 2.00 बजे आयोजित होगा। श्वान प्रदर्शनी 23 जून 2018 को सांय 5.00 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए कलाकारों के आवेदन लेने के लिए भी समय सारिणी शीघ्र जारी की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बैठक में मेले के दौरान विभिन्न सुरक्षा व्यवस्थाओं की पूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पुलिस बल मेले के सफल आयोजन के लिए आवश्यकतानुसार तैनात किया जाएगा तथा मेले में सभी की सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। उन्होंने आग्रह किया कि सभी नागरिक पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति या वस्तु को देखते ही समीप के पुलिस कर्मी को सूचित करें। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए पुलिस हर समय उपलब्ध एक दूरभाष नंबर शीघ्र जारी करेगी।

प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया ने मेले में सभी की भागीदारी तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को यथावत बनाए रखने का आग्रह किया।बैठक में प्रदेश भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक एचएन कश्यप, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रितु सेठी, व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं अन्य गैर सरकारी सदस्यों ने बहुमूल्य सुझाव दिए।मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।

बघाट बैंक के अध्यक्ष एवं सोलन भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य शीला, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, कोषाध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत साहनी, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, अन्य गैर सरकारी सदस्य एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!