जिला मंे मनाया जाएगा 04 जून से 08 जून, 2018 तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह। यह जानकारी जिला बैंक अग्रणी प्रबन्धक केके जसवाल ने देते हुए बताया कि वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेशन और उपभोक्ता संरक्षण का त्रिभुज, वित्तीय स्थिरता के उदेश्य की पूर्ति में महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने ताया कि वित्तीय साक्षरता को ओर आगे बढ़ाने के उद्देश्य तथा प्रमुख वित्तीय विषयों पर जागरूकता पैदा करने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष एक सप्ताह को वित्तीय साक्षरता सप्ताह के रूप मे निर्धारित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 का वित्तीय साक्षरता सप्ताह 4से 8 जून, 2018 के दौरान मनाया जाएगा। जिसमें उपभोक्ता संरक्षण को मुख्य विषय रखते हुए तेजी से बदलते डिजीटल वित्तीय परिदृश्य में वित्तीय सेवाओं के उपभोक्ताओं को उनके अधिकार, जिम्मेदारी अच्छी आदतें तथा निवारण तक के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय किए गए चार सम्बन्धित विषयों ( अनाधिकृत / इलैक्ट्रोनिक्स बैंकिग लेनदेन में अपनी देयता जानें, बैंकिग लोकपाल शिकायत निवारण के लिए आसान तंत्र, एक सुरक्षित डिजीटल बैंकिग अनुभव के लिए अच्छी आदतें, जाखिम बनाम प्रतिफल- एक सही मिश्रण) पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। उन्होंने बतीया कि सप्ताह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों में बैंक शाखाओं एटीएम तथा बैंको बेवसाईट पर वित्तीय संदेशों को प्रदर्शित किया जाना और बैंको के वित्तीय साक्षरता केन्द्रों द्वारा वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित किया जाना शामिल है।