पुलिस थाना संगडाह में मारपीट का क्रांस मामला पंजीकृत किया गया है। संगड़ाह के अंधेरी में गाडी से पास लेने के लिए बाईक व ट्रक चालक की बहस मारपीट तक जा पंहुची। पुलिस को दी शिकायत में दिनेश शर्मा पुत्र रामलाल शर्मा निवासी डोलना डाकखाना बडोल ने पुलिस को बताया कि जब यह शनिवार को गाड़ी नंबर एचपी 64-7686 को लेकर श्रीरेणुकाजी से शाम के करीब 6:30 बजे गताधार जा रहा था। तो अंधेरी बाजार में सुरेश कुमार व उसके दोस्त ने बीच सडक़ में बाईक रोक रखा था।
जब इस ने सुरेश से कहा कि वह अपनी बाइक थोड़ी किनारे कर ले, उसे गाड़ी निकालनी है, और आगे जाना है। तो सुरेश कुमार जो कि नशे की हालत में था। उसने इसके साथ गाली गलोज शुरू कर दी। फिर जब यह गाड़ी लेकर आगे निकला, तो सुरेश अपनी मोटरसाइकिल पर सेंजघाट आ पहुंचा और उसने रास्ता रोककर इसकी गाड़ी का शीशा तोड़ाकर इसके साथ मारपीट की। मारपीट में इसके कपडे भी फट गये। वहीं दूसरी तरफ अमन कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी रणफुआ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह शनिवार को अपनी दुकान में बैठा था, तो इसकी दुकान के सामने सडक़ पर एक गाड़ी खड़ी थी।
जिसके चालक के साथ विनोद पुत्र चेत सिंह व सुरेश पुत्र रूप सिंह निवासी गांव अंधेरी बात कर रहे थे। तो इसी दौरान संगड़ाह की तरफ से एक ट्रक आया। जिसका चालक उन लोगों से उलझ गया और वहां से तेज र तार में गाड़ी निकालने लगा। जिसकी टक्कर से सुरेश बाइक सहित नीचे गिर गया और सुरेश को चोटे आई। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। संगडाह पुलिस ने मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। एसएचओ संगडाह विरोचन नेगी ने मामले की पुष्टि की है।