मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिले के विधान सभा क्षेत्र सिराज के शाटाधार मंदिर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शाटाधार को ईको-पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा और इसके लिये उन्होंने एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिये टेंट, कुटीर/हट तथा टै्रकर हट्स का निर्माण किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कार्यालय में हाल ही में पांच महीने पूरे किए है और इन पांच महीनों के दौरान राज्य में चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण तथा प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिये राज्य में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को केन्द्रीय नेतृत्व का विशेष आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह राज्य की विकासात्मक आवश्यकताओं को विशेष महत्व प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के लोगों से देश और राज्य के विकास के लिये श्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के अन्तिम दिनों में बिना किसी बजट प्रावधान के घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बिना बजट प्रावधान के 16 डिग्री कॉलेज खोले। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य के लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यों को सुनिश्चित बना रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य तथा चिकित्सा संस्थानों को आवश्यक अधोसंरचना तथा पर्याप्त स्टाफ प्रदान करके सुदृढ़ किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र को राज्य का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिराज के लोगों ने 1998 से लगातार उनका समर्थन किया है और वह लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करेंगे।मुख्यमंत्री ने जोगीपत्थर में चार दिवारी के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, क्षेत्र की छः ग्रामीण सड़कों के लिए 10-10 लाख रुपये, थाटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, शाटाधार में देव सदन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणाएं की। उन्होंने शाटाधार-नेनगलू-लाम्बा थाक सड़क को मुख्य जिला सड़क में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 75 किलोमीटर लम्बी इस सड़क के विस्तार तथा इसे पक्का करने के कार्य पर सीआरएफ के अन्तर्गत 26 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने शाटाधार मन्दिर में पूजा-अर्चना भी की।
मण्डी संसदीय क्षेत्र से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने राज्य को मण्डी जिले से पहला मुख्यमंत्री देने के लिए सिराज के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने गरीब लोगों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किए गए जनमंच कार्यक्रम, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना तथा मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना राज्य की लाखों महिलाओं तथा युवाओं को लाभान्वित करेंगी।
देव शाटीनाग के कारदार हेमराज ने मुख्यमंत्री तथा अन्यों का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न मांगे भी रखीं।
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेन्द्र शोरी, मण्डी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा, सिराज भाजपा मण्डलाध्यक्ष शेर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।