अधीक्षक कारागार ज़िला एवं मुक्त कारागार बिलासपुर बी0 आर0 ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला मुक्त कारागार में डाॅ. ज्योतस्ना व रमा शर्मा एमईआईओ द्वारा नशा निवारण शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में 100 बंदियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की डाॅ ज्योतस्ना व रमा शर्मा एमईआईओ ने बंदियों को भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलाई गई और उन्हें बताया गया कि नशे करने से स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर कारगार के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।