हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा पांवटा साहिब द्वारा स्पेशल कैंप के संदर्भ में एक दिवसीय वित्तीय संस्था सातवां का शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में किया गया। जिसमें शाखा प्रबंधक रामभज चौहान, राजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार अमनदीप सिंह ने बैंक की तरफ से ने स्कूल के छात्र व अध्यापकों को बैंक में चल रही विभिन्न प्रकार के बचत का योजना, डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल बिलिंग, एटीएम कार्ड का आधार लेकर व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
इस शिविर में कुल 70 विद्यार्थियों के बचत खाते खुलवाए जिनको आधार कार्ड के साथ लिंक किया गया। सभी को ATM कार्ड भी जारी किए गए शिविर में नरेश दुआ अजय शर्मा प्रबंधक राजकुमार चौहान प्रबंधक तथा स्कूल के प्रधानाचार्य ने भाग लिया।