108 घुमरवी एम्बुलेंस को केस आया मजधान का जहां पर कलावती वाइफ ऑफ कार्तिक विलेज मजधान पोस्ट आफिस मोरसिंघी तहसील घुमरवी जी को प्रसव पीड़ा हो रही है और उन्हें तुरंत 108 एम्बुलेंस की आवश्यकता है।108 एम्बुलेंस घुमरवी में तैनात EMT राकेश ओर पायलट कुलीविन्दर केस के लिए निकल गए और मजधान में पहुंच गए, वहां पहुंच कर उन्हीने देखा कि कलावती जी को प्रसव पीड़ा ज्यादा है और उन्हें तुरन्त हॉस्पिटल लेके जाना पड़ेगा।
उन्हीने कलावती को एम्बुलेंस में बिठाया ओर हॉस्पिटल के लिए निकल गए।अभी थोड़ी ही अग्गे निकले थे कि कलावती जी की पीड़ा भड़ गयी और EMT राकेश ने निर्णय लिया कि इनकी डिलीवरी एम्बुलेंस में करवानी पड़ेगी। जैसे ही उन्हीने डिलीवरी कराने का निर्णय लिया तोह उन्हीने देखा कि ये ब्रीच प्रेजेंटेशन है(उल्टा बच्चा)ओर उन्हीने बड़ी सूझ बूझ से धकरी चौनक के पास 108 एम्बुलेंस में प्रसव कराया। कलावती जी ने लड़के को जन्म दिया और उन्हीने 108 एम्बुलेंस है ताहे दिल से धन्यबाद किआ।
उनके पति कार्तिक जी ने भी 108 एम्बुलेंस के सेवा को सराहा ओर बाद में दोनों जच्चा बच्चा को घुमरवी हॉस्पिटल में एडमिट कराया।108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी साहिल शर्मा ने बताया कि दोनों जच्चा बच्चा एक दम सुरख्शित है और जिस तरह के डिलीवरी EMT राकेश ने कराई ऐसे केस अकसर रेफेर होजाते है और ये अपने मैं ही एक उपलब्धि है।