( धनेश गौतम ) बंजार विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़कों में घोटाले की बू आ रही है। लोगों ने अब सड़क निर्माण में हो रहे घोटाले की पोल खोलना शुरू कर दी है। जिभी बाहु सड़क की टायरिंग एक दिन में ही उखड़ गई है। अब लोगों ने स्थानीय विधायक व ठेकेदार पर उंगलियां उठाना शुरू कर दी है। लोगों में भारी आक्रोश है कि यहां पर ठेकेदार मनमर्जी के काम कर रहे हैं और सड़कों को सिर्फ काली किया जा रहा है।
एक दिन में ही सड़क की टायरिंग उखडऩे से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पंडित योगी का कहना है कि जिभी बाहु सड़क की टायरिंग एक दिन में ही खराब हो रही है। लोगों ने इस कार्य की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किए हैं और कई सवाल खड़े किए हैं। राहुल कुमार का कहना है कि सड़क में तारकोल हीं नहीं डाला गया है और रोड़ी बजरी उखड़ गई है। मीने राम का कहना है कि इस सड़क निर्माण में घोटाले की बू आ रही है और ठेकेदार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। कमल चौहान का कहना है कि ठेकेदार व स्थानीय नेताओं की मिलीभक्त से यह संभव है। तेजस्वी ठाकुर व छापे राम का कहना है कि यहां पर कार्य बिल्कुल सही नहीं हो रहा है और टायरिंग पूरी तरह से उखड़ गई है।
वहीं रोशन ठाकुर का कहना है कि उक्त ठेकेदार ने जिस भी सड़क का निर्माण किया है उनके यही हाल है। कनौन और कोटला सड़क में भी इसी तरह से कार्य किया गया है। लोगों ने मिलीभक्ती का आरोप लगाया है और शीघ्र ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है। गिरीधारी लाल व दिवान संधु का कहना है कि काम को शीघ्र बंद कर देना चाहिए और ठेकेदार के सभी कामों की जांच होनी चाहिए। वहीं, राजजोशी व जसपिंंद्र का कहना है कि जब खेत ही बाढ़ को खाए तो उसमें बाढ़ का क्या कसूर है। इस तरह से कई स्थानीय लोगों ने इस मामले पर उंगलियां उठाई है और मामले की जांच की मांग की है।