( अनिलछांगू ) आखिरकार पंचायत पलौहड़ा के गांव कुठेड़ा के युवक रफीक मोहम्मद ने आवारा सांड को पकड़ ही लिया तथा अब लोगों ने आवारा सांड के आतंक से निजात पाई है।व्यापार मंडल लब के अध्यक्ष डॉ राजिंदर सिंह, पार्षद सुरिंदर छिंदा, जगपाल जग्गू, स्वर्ण जरियाल, मोहन लाल बग्गा, मनजीत कौंडल, रोहित परमार इत्यादि ने बैल को पकड़ने की हिम्मत करने पर रफीक मोहम्मद की हौंसला-अफजाही की है।उन्होंने कहा कि बैल को बांध कर रखा गया है जिसको अब अन्यत्र छोड़ने की कवायद चल रही है।एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने आवारा सांड को गौसदन मैरा में भेजने की अनुमति दी है।
व्यापार मंडल लब के अध्यक्ष डॉ राजिंदर सिंह, मणिमहेश लंगर सेवादल लब के संस्थापक मनजीत कौंडल, मोहन लाल बग्गा, स्वर्ण जरिया ने एसडीएम जवाली से मांग की है आवारा सांड को मैरा गौसदन रखने की बजाए खज्जियाँ गौसदन भेजें।उन्होंने कहा कि मैरा गौसदन से आवारा सांड कभी भी छूट कर भाग सकता है।