( अनिलछांगू ) इस समय के चलते अगर किसी की कोई चीज खो जाए बो तो कई बार मिलने पर लोग लौटा देते है परंतु मोबाइल एक ऐसी चीज है के अगर किसी को मिलता है तो सबसे पहले लोग उसको बन्द करके फिर सिम कार्ड निकाल कर अपने के लिए प्रयोग करते है जा बेच देते है। परंतु कई लोगो मे ईमानदारी अभी भी जिंदा है । ऐसा ही एक ईमानदारी का वाक्या कांगड़ा मंदिर में पेश आया ।
कल देर रात दर्शन करते समय जम्मू से आए अशोक पंडितां नामक एक श्रदालू का एम आई कंपनी का मोबाइल जोकी 15 हज़ार से भी ऊपर की कीमत का था मंदिर परिसर में कही गिर गया और पूरी रात भर परेशान रहा । मंदिर में लगी होमगार्ड सुरक्षा गार्ड के इंचार्ज विशाल कुमार को उक्त मोबाइल मिला । ईमानदारी की पहचान दिखाते हुए उन्होंने हिमाचल पुलिस के मानक आरक्षी सुपिन्द्र कुमार की हाजरी में उक्त मोबाइल उसके मालिक को दे दिया । बही श्रदालू ने भी हिमाचल पुलिस और होमगार्ड के कर्मचारियों का धन्यवाद किया