पांवटा साहिब : समाजसेवी व उद्योगपति नरेंद्रपाल सिंह सहोता ने अम्बोया स्कूल में लाखो रुपए से बनवाया खूबसूरत मंच

 

( जसवीर सिंह हंस ) अम्बोया पंचायत पाँवटा साहिब के सिनीयर सेकेंडरी स्कूल में मशहूर समाजसेवी  , उद्योगपति व  कांग्रेस नेता नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने एक खूबसूरत, मंच, वा माँ सरस्वती की मूर्ति  जिसकी लागत 6 लाख 50 हजार आई है का उद्घाटन कर स्कूल को समर्पित  किया ।इससे पहले भी समाजसेवी वा कांग्रेसी नेता ने शिव पुर सिनीयर सेकेंडरी स्कूल में तकरीबन 16 लाख की लागत से  मंच बनवा कर दिया था  |

नरेंदरपाल  सिंह सहोता पिछले कई वर्षो से समाज सेवा में चुपचाप लगे हुए है | वही जहा कई उद्योगपति गरीब व जरुरतमंद को गेट से अन्दर भी नहीं आने देते वही इन्टर  सलेंडर के मालिक  नरेंदरपाल  सिंह सहोता गरीबो व जरुरत मंदों का पूरा धयान रखते है की उनके यहाँ से कोई जरुरत मंद  खाली हाथ न जाये | आज भी उनके कई उद्योगों में हिस्से दारी है | अम्बोया  सिनीयर सेकेंडरी स्कूल  के “ ओंकार मंच “ के उद्घाटन के मौके पर सरदार ओंकार सिंह , शहर कांग्रेस अध्यक्ष असगर अली , जय प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस वरुण शर्मा, पंचायत प्रधान निशिकांत शर्मा , प्रिंसिपल, वा स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!