प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी किसान 31 जुलाई तक फलस बीमा करवाएं

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2018 में मक्की व धान की फसल का 31 जुलाई तक फसल बीमा करवाना सुनिश्चित करवाएं।  यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने दी।  उन्होंने बताया कि मक्की की फसल प्रति हैक्टेयर बीमित राशि 30 हज़ार रूपए है जिस पर किसान 2 प्रतिशत प्रिमियम की दर से भुगतान करेगा जो कि 6 सौ रूपए प्रति हैक्टेयर और 48 रूपए प्रति बीघा है तथा धान की फसल पर प्रति हैक्टेयर बीमित राशि 30 हज़ार रूपए है और 46 रूपए प्रति बीघा है।  उन्होंने बताया कि इस योजना को जिला बिलासपुर में ए.आई.सी कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2018 निर्धारित की गई है।

कृषी उपनिदेशक डाॅ. डी.एस.पंत ने बताया कि सभी किसान अपनी फसलों का बीमा अपने नजदीकी बैंक शाखा में अपने राजस्व पत्रों व फसल बिजाई प्रमाण-पत्र जो कि पटवारी द्वारा सत्यापित किया गया हो और तय तिथि से पहले-पहले उसे ज़मा करवाना सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए ए.आई.सी कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि चंद्र शेखर मोबाईल नं0 – 98570-75081 तथा पवन राणा, सहायक प्रबंधक मोबाईल नं0 – 94631-81911 से संपर्क कर सकते हैं।  इसके अलावा अपने नजदीकी विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी व कृषि प्रसार अधिकारी से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!