रामशहर, चम्बा व शिमला में आयोजित किए जाएंगे हज शिविर

You may also likePosts

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के तीन स्थानों पर हज-2018 के हज यात्रियों लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, इन शिविरों के लिए प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिरमौर तथा सोलन ज़िला के 50 हज यात्रियों के लिए 10 जुलाई, 2018 को सोलन के रामशहर स्थित मदरसा फलेह दीरेन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर के प्रशिक्षक सलाहुदीन होंगे, जिनका मोबाइल नम्बर 94188-11186 तथा 64180-07018 है।
प्रवक्ता ने बताया कि चम्बा तथा कांगड़ा ज़िला के 13 हज यात्रियों के लिए 9 जुलाई, 2018 को चम्बा के मदनी मदरसा मसवाड़ी साहू में आयोजित किया जाएगा, जिसके प्रशिक्षक बशीर होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 98169-80385 तथा 88948-46050 है। एक अन्य शिविर 11 जुलाई, 2018 को शिमला तथा मण्डी ज़िला के 18 हज यात्रियों के लिए संजौली मस्जिद में आयोजित किया जाएगा, जिसके प्रशिक्षक सलाहुदीन होंगे।  उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान टीकाकरण भी किया जाएगा। फील्ड प्रशिक्षक हज यात्रियों को शिविर के दौरान प्रशिक्षण देंगे और वे स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सम्पर्क में रहेंगे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!