( अनिलछांगू ) भारतीय मजदूर संघ की बैठक आज लोक निर्माण विभाग बिश्राम गुह फतेहपुर मे जिला सह सचिव प्रशोतम शर्मा की अध्यक्षता मे हुई। जिसमे भामस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ऎनजिओ के जिला अध्यक्ष मदन राणा ने विशेष रुप मे उपस्थित हुए । वैठक का मुख्य उद्देश्य भामस का स्थापना दिवस की तैरियो की रुपरेखा बनाना था । बैठक मे निर्णय लिया गया कि इस बार भामस फतेहपुर विधानसभा के राजा के तलाब मे स्थापना दिवस मनाने जा रही है । जिसकी तैयारियो को लेकर रुप रेखा भी तैयार की गयी । व सदस्य को जिम्मेदारियां भी दी गयी ।
इस मौके पर राणा ने कहा कि हर वार की तरह इस बार भी भामस अपना 64वां स्थापना दिवस राजा के तलाब स्थित जाट पैलस मे सुबह दस वजे मनाएगी। उन्होंने कहा कि संघ हमेशा ही कर्मचारियों के हित के लिए लड़ता आया है व कर्मचारियों की हर सम्भव को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। इस मौके पर भामस के ब्लोक अध्यक्ष कुष्ण कुमार,एनजियो के ब्लोक उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,भामस के फतेहपुर ब्लोक उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंह, भामस के मुख्य सलाहकार अमरिंद्र शर्मा, भामस आईपिएच संघ के प्रदेश सचिव जगदेव कटोच ,इंदौरो ईकाई भामस के सेवा सिंह , कोटला से महिन्द्र सिंह,गंगथ से जगा सिंह , बलवान सिंह आदि मौजुद थे |