नगर परिषद पांवटा साहिब की बड़ी लापरवाही रात हुई बारिश के कारण वार्ड नंबर 6 और वार्ड नंबर 7 और 8 में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुसा जिसके चलते लोगों का सामान बारिश के पानी से खराब हो गया। गुस्साए लोगों ने JCB बुलाकर नालियां खोदने का काम शुरू किया व पानी के लिए निकासी को जगह बनाई। नगर परिषद को पानी की निकासी के बारे में बारे में पहले भी उपरोक्त वार्ड के लोग शिकायत लिखित रूप में दे चुके हैं लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई | कांग्रेस नेता विशाल वालिया ने बताया की उनके घर में पानी घुसने से उनको लाखो रुपए का नुकसान हुआ है | वही परनीत बहरी ने बताया कि उनके घर व कार में भी पानी घुस गया था जिससे उनका काफी सामान ख़राब हो गया है
लोगों का कहना है कि वह इस बारे में कई बार नगर परिषद को सूचित कर चुके है। मगर नगर परिषद के अधिकारी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाही नहीं कर रहे है । बता दे कि 15 दिन पहले विधायक सुखराम चौधरी व एसडीएम ने वार्डों का दौरा कर उनकी समस्या को हल करने के निर्देंश दिये थे, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे लोगों में नप प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। वही पांवटा साहिब के एस डी एम एल आर लाल वर्मा ने दुकानों का निरीक्षण किया जहा पर देर रात भारी बारिश की वजह से दुकानों व घरो में काफी पानी भर गया था