( धनेश गौतम ) ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के शांघड़ में शुक्रवार को
वन विभाग ने स्थानीय लोगों व स्कूली बच्चों के सहयोग से पौधारोपण किया।
जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शांघड़ के 74 विद्यार्थियों ने भाग
लिया। वन रक्षक गेहरु राम ने बताया कि वर्षाकालीन पौधारोपण के तहत विभाग
ने शांघड़ पंचायत के धराली गांव के इर्द-गिर्द युवक मंडलों, महिलाओं तथा
स्कूली विद्यार्थियों के सहयोग से देवदार के चार सौ पौधे रोप। सीनियर
सेकंडरी स्कूल शांघड़ की प्रधानाचार्या पार्वती देवी ने बच्चों को
पर्यावरण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्कूल प्रवक्ता प्रताप सिंह,जगदीश
शर्मा, अजिता, वीना, हीरा ठाकुर सहित विभिन्न ग्रामीण उपस्थित रहे।