जनता ने बंजार के विधायक को घेरा सवालों के घेरे में पूछा- विधायक बन कर कुछ नहीं कर पाए क्या अब जिप चुनाव देंगे ऊर्जा

(   धनेश गौतम )   बंजार विस क्षेत्र में खड़ागाड़ जिप उप चुनाव से राजनीति गर्म हो गई है। भाजपा व कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में जैसे ही प्रचार शुरू किया वैसे -वैसे राजनीति में उबाल आ गया है। विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा दिए भाषण पर जनता ने उन्हें सवालों के घेरे
में खड़ा कर दिया। अपने प्रत्याशी बालक राम के प्रचार में विधायक ने कहा कि यदि बंजार में विकास चाहिए तो भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जिताएं।

अस्पताल में डाक्टर चाहिए,स्कूलों में मास्टर चाहिए और गांव को सड़कें चाहिए तो भाजपा उम्मीदवार को जिताएं लेकिन जनता ने इस ब्यान पर जबरदस्त रिएक्ट किया है और विधायक को सवाल दागे हैं कि जिस जनता ने जमीन से आसमान तक   पहुंचाया उसी से अब सौदेबाजी की जा रही है। विधायक बनने पर स्कूल को
मास्टर, अस्पताल को डाक्टर और गांव को सड़कें नहीं दे सके तो क्या जिप सदस्य जितने से ऊर्जा मिलेगी या फिर आपके जिप सदस्य के पास कोई जादू की छड़ी है जिसे घुमाते ही सब कुछ हो जाएगा। सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने विधायक को सरेआम ललकारते हुए यह पूछा है कि, ताजुब हो रहा कर्णधार के श्रीमुख से मोती बरस रहे है।

You may also likePosts

अपने भाई को जनता के दबाब में टिकेट नहीं
दिलवा पाए, तो लोग जो कि जनतंत्र की सबसे बड़ी सत्ता होते है को कोसन लगे। आप कहते हैं लोग संतुष्ट नहीं होते, हार का डर सताने तो लगा छोटे बालक की तरह पैर छटपटाने लगे, जिस जनता ने  जमीन से आसमान तक पहुंचाया था, उसी जनता के साथ सौदे बाजी करने लगे। तानाशाही प्रवृति का मौजाहिरा किया, कहते है या  तो 29 तारीक को मेरे पीछे चलने बालों को जिताओ अन्यथा डॉक्टर जल्दी नहीं आएंगे।

यह भी पूछा है कि 29 तारीक को उनको जिताना होगा क्य  तभी गांवों  में बसे दौड़ेगी, तभी निगम के टॉयलेट की गंदगी साफ होगी, क्या सारे बंजार के अबारा पशुओं के लिए प्रपोजल तभी बनेगी, बिना शिक्षक बाले स्कूलों में शिक्षक आयेगे, गुशेनी में भी एक डॉक्टर तभी आएगा जब आपके जिप सदस्य को जिताएंगे। एक बहन ने यह भी पूछा है कि बिधायक बनने के बाद आप से मेरा ये प्रश्न है कि बंजार की जनता ने आप को विधायक क्यों बनाया, विधायक बनने  पर आप के ये हाल है, यदि यह पद आप को ऊर्जा नहीं दिला पाया तो जिला परिषद  सदस्य बनाने के बाद आप से क्या उम्मीदें करनी चाहिए।

उधर कुछ जनता ने यह भी सवाल पूछे हैं कि विस चुनाव के दौरान भाजपा ने कांग्रेस के कुछ भितरघाती लोगों के साथ सोदेबाजी की थी कि विधायकी हमें दो और जिला परिषद तुम्हें देंगें तो क्या भाजपा अपना वादा पूरा नहीं करेगी। जिप बार्ड के परिणाम कुछ भी हो लेकिन यहां इस चुनाब ने राजनीति में पूरी तरह से रंग ला दिया है। गौर रहे कि इस बार्ड से सुरेंद्र शौरी पहले जिप सदस्य थे और विधायक बनने के बाद अब यह वार्ड खाली हुआ है जिसके उप चुनाव में भाजपा ने बालक राम व कांग्रेस ने दुष्यंत ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस से टीसी महंत ने भी नामांकन भरा है। अभी तक इस वार्ड से 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। कांग्रेस से संबंधित टीसी महंत कांग्रेस प्रत्याशी के खेल में खलल डाल सकते हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!