( धनेश गौतम )मनाली के समीप मढ़ी में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शनिवार सुबह अचान आग लग गई। घटना में 30 लाख की संपत्ति आग की भेंट चड़ गई है। दमकल विभाग के कर्मियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्त कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना में दो कमरे व एक किचन जलकर राख हुआ है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पीडब्ल्यूडी के मढ़ी स्थित रेस्ट हाउस में अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। रेस्ट हाउस में तैनात चौकिदार को जैसे ही आग लगने का पता चला उसने इस की सूचना दमकल विभाग को दी। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही मनाली से दमकल विभाग का एक दल मढ़ी के लिए रवाना हुआ और मौके पर पहुंच आग की लपटों पर काबू पाने में जुट गया है। लिहाजा चार घंटों की कड़ी मश्क्कत के बाद दमकल विभाग के दल को कामयाबी मिली और पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में लगी आग पर काबू पाया जा सका।
एसडीएम मनाली रमन घरसंघी का कहना है कि शनिवार सुबह पीडब्ल्यूडी के मढ़ी स्थित रेस्ट हाउस में आग लगने की सूचना प्रशासन को मिली। इस घटना में करीब 30 लाख रुपए की संपत्ति राख में तबदील हो गई है। उन्होंने बताया कि आग लगने का क्या कारण रहा होगा इसकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि रोहतांग के समीप मढ़ी में बनाए गए पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में शनिवार को कोई भी नहीं ठहरा हुआ था। रेस्ट हाउस में चौकिदार के अलावा कोई भी नहीं था। लिहाजा इस आगजनी की घटना किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।