( धनेश गौतम ) बिलासपुर मनाली फोरलेन में विभिन्न कंपनियां व ठेकेदार तभी काम कर पाएंगे जब विधायक के बेटे को कमिशन मिलेगी। अन्यथा काम करना तो दूर काम छोड़कर जाना पड़ेगा। जो भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ी है उसी सरकार के प्रदेश में यह हाल है। भाजपा का वह नारा भी गायब हो गया है जिसमें कहा गया था कि न खाएंगे और न खाने देंगें। लेकिन फोरलेन सड़क मार्ग में कुछ ऐसा ही चल रहा है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार बिलासपुर मनाली फोरलेन में कुछ ऐसा ही गड़बड़ झाला चल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार के एक विधायक की दादागिरी सरेआम चली है और विभिन्न कंपनियों व ठेकेदारों को डराया धमकाया जा रहा है और काम शुरू करने से पहले कमीशन के नाम पर मोटी रकम उगाही की जा रही है।
यह भी बताया जा रहा है कि विधायक ने फोरलेन प्रबंधक को पहले ही आगाह कर रखा है कि उनकी मंजूरी के बिना किसी भी ठेकेदार को काम न दिया जाए और विधायक जिस ठेकेदार को इंगित करेगा उसी को काम मिलेगा। उधर विधायक का बेटा कमीशन के बिना किसी को भी काम शुरू करने नहीं देता है। अब कुछ ठेकेदारों ने तंग आकर मन बना लिया है कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की जाएगी।
कुछ ठेकेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे काफी अर्से से फोरलेन में काम कर रहे हैं लेकिन जैसे ही नई सरकार बनी तो विधायक व विधायक का बेटा सक्रिय हुए हैं। पहले खुद कुछ ठेके भी लिए और अब ठेकेदारों व कंपियों से कमीशन की मोटी रकम ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि उक्त विधायक को सीएम पहले भी आगाह कर चुके हैं कि वह अब विधायक हैं और सड़कों पर दादागिरी करना छोड़ दें लेकिन उगाही का धंधा अभी बदस्तूर बताया जा रहा है।
गौर रहे कि भाजपा ने पहले वादा किया था कि उनकी सरकार आएगी तो फोरलेन प्रभावितों को संघर्ष नहीं करना पड़ेगा उन्हें मार्किट वेल्यू के आधार पर चार गुणा मुआवजा दिया जाएगा और पुनर्वास का प्रावधान भी किया जाएगा,लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा अपना यह वादा तो भूल गई साथ ही सरकार के एक विधायक का बेटा कमीशन पर उतारू हो गया है। उधर कांग्रेस ने इस मामले को लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाने का मन बना लिया है। उधर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले को लेकर कहा कि भाजपा के विधायक व मंत्री उगाही में तेज है कभी खेलों के नाम पर उगाही होती है तो कभी फोरलेन में। विधायकों को मुख्यमंत्री का बिल्कुल भी डर नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार में डूबती जा रही है। कानून ब्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। दिन दहाड़े अधिकारियों को गोली मारी जा रही है। सरकार के छह माह में 100से अधिक कत्ल हुए हैं। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। प्रदेश कांग्रेस की सदस्य एवं कुल्लू महिला कांग्रेस की अध्यक्षा विद्या
नेगी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में रात दिन का अंतर है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे मंत्री व विधायक बर्खास्त कर देने चाहिए जो अवैध तरीके से उगाही करने में जुटे हैं। बहरहाल मामला पूरी तरह से उछल गया है और भाजपा के इन नेताओं पर जनता व विपक्ष की पूरी नजर है।