(जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर पुलिस की SIU को एक बड़ी कामयाबी मिली है | देर रात एक गुप्त सुचना के आधार पर सुरेश कुमार 32 साल गांव रामदासपुर पीओ सोंडो तहसील और पीएस गोरोल डिस्टेट बेसाली बिहार के कब्जे से स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस के 528 कैप्सूल और स्पाइज्म पाइवन प्लस के 552 कैप्सूल, टस्कोडीन की आठ बोतलें टी खांसी सिरप 100 मिलीलीटर और नीट्रावैट 10 की 150 गोलियाँ बरामद की है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये नशे की खेप आरोपी पांवटा साहिब के युवाओ को बेचने के लिए ले जा रहा था | इस चरस तस्करी का भांडाफोड़ करने वाली टीम का नेत्रत्व हेड कांस्टेबल पंकज चंदेल कर रहे थे व टीम में हेड कांस्टेबल राम कुमार , हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश , कांस्टेबल रिजवान अली व विशाल धवन शामिल थे | पांवटा साहिब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है|