( धनेश गौतम ) जिला कुल्लू के मलाणा के समीप पहाड़ी गिरने से सड़क मार्ग तबाह हो गया है। जिस कारण मलाणा में 160 से अधिक पर्यटक फंस गए हैं तथा लोगों का आवागमन भी अवरुद्ध हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना एक दिन पहले घटी है और गांव के लोगों ने उपायुक्त कुल्लू को इसकी जानकारी दी है। लेकिन अभी तक प्रशाशन की ओर से मार्ग को बहाल करने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। हालांकि मलाणा परियोजना की तरफ से कुछ लेबर वहां पर तैनात कर दी है लेकिन मलबा भारी होने के कारण काम जस का तस है।
मलाणा गांव के मोती राम व भागी राम ने बताया कि मलाणा प्रोजेक्ट के समीप भारी भरकम पहाड़ी धंसी है और सड़क पूरी तरह से मलवे में बह गई है। जिस कारण निगम की बस सहित करीब 50 वाहन मलाणा की तरफ को फंस गए हैं और उन वाहनों में आए पर्यटक मलाणा गांव में सुरक्षित है। गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें अपने मरीज भी मलवे के ऊपर से उठाकर ले जाने पड़ रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि 15 अगस्त को उनके गांव में मेला है और तब तक मार्ग ठीक नहीं हुआ तो वे न तो मेले की तैयारी कर पाएंगे और न ही मेला मना पाएंगे। सड़क मार्ग बंद होने से खाद्य सामग्री भी गांव नहीं पहुंच पाएगी। लोगों ने प्रशाशन व सरकार से मांग की है कि शीघ्र उनके सड़क मार्ग को बहाल किया जाए ताकि फंसे पर्यटक भी निकल पाए और वे मेले को भी मना सके।