मुख्यमंत्री का प्रदेश की समृद्ध संस्कृति व परम्पराओं के संरक्षण पर बल

You may also likePosts

मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर ने आज मंडी ज़िले के निर्वाचन सभा क्षेत्र सिराज के भराड़ी में मां बगलामुखी मेले के अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अभिन्न हिस्सा हैं, जिनका हर कीमत पर संरक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार न केवल स्थानीय लोगों के भरपूर मनोरंजन के साधन हैं, बल्कि हमारी संस्कृति और परम्पराओं को प्रोत्साहित करने में भी सहायक हैं। उन्होंने कहा कि भराड़ी मेला क्षेत्र के पारम्परिक मेलों में से है जिसे श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के अनछूए क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जंजैहली, शिकारी माता और गड़ा गुसाईं क्षेत्रों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल राज्य के भीड़-भाड़ वाले मुख्य पर्यटन गंतव्यों में न केवल सैलानियां की आमद सुविधाजनक बनेगी बल्कि स्थानीय युवाओं को उनके घर-द्वार के समीप रोज़गार व स्वरोज़गार के अवसर भी प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जंजैहली क्षेत्र के लिए 25 करोड़ रुपये की पर्यटन परियोजना स्वीकृत की गई है।
श्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य के लोगों तथा स्थानीय देवी-देवताओं का आशीर्वाद उनके लिए शक्ति प्रदान करता है और उन्हीं के आशीर्वाद से आज सिराज विकसित क्षेत्र के रूप में उभरने को तैयार है। उन्होंने कहा कि लोगों के स्नेह और आशीर्वाद से वह हिमाचल प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाकर तथा इसे आत्मनिर्भर राज्य बनाने के मामले में देश का सर्वोपरि राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 5510 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता प्राप्त करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में रिकॉर्ड है कि कोई भी राज्य सरकार इतनी कम अवधि में इतनी वित्तीय सहायता नहीं कर पाई है।
उन्होंने स्थानीय सड़क के विस्तार के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने सुराह में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने बगलामुखी मंदिर परिसर के मेला मैदान में सामुदायिक केन्द्र की घोषणा की, जिसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की। उन्होंने क्षेत्र के 11 महिला मण्डलों प्रत्येक को 11 हजार रुपये की घोषणा की।
इससे पूर्व श्री जय राम ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी डॉ. साधना सहित मां बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री को इस अवसर पर अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक संगठनों ने सम्मानित किया। स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान तजिन्द्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। उन्होंने पंचायत की विभिन्न विकास मांगें भी रखी। उन्होंने मेला स्थल पर सामुदायिक हॉल के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। चार दिवसीय इस मेले में पारम्परिक वेशभूषा में सुसज्जित हजारों लोगों ने भाग लिया।उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव चन्द शर्मा, लोक निर्माण व विद्युत विभाग के मुख्य अभियन्ता अन्यों सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!