( धनेश गौतम ) बंजार विस् क्षेत्र के खाड़ागाड़ उप चुनाव में दुष्यंत ठाकुर का मुकावला बालकराम से नहीं था बल्कि प्रदेश सरकार से था। वहां बालकराम की हार नहीं हुई है बल्कि प्रदेश सरकार की हार हुई है। यह बात मंडी जिला कांग्रेस प्रभारी एवं धाकड़ नेता धर्मवीर धामी ने कही। उन्होंने कहा कि वहां पर सरकार ने अपना पूरा दलबल जीत के लिए लगाया था और जनता ने करारा जबाव दिया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को स्थानीय विधायक व सरकार ने इतना रोचक बनाया की बाद में हार का मुंह देखना पड़ा। स्थानीय विधायक ने बालकराम के नहीं मुख्यमंत्री के नाम पर वोट मांगे। एक पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के पोस्टर व होर्डिंग में विधायक व मुख्यमंत्री के फोटो प्रत्याशी के साथ लगाए। सरकार की पूरी मशीनरी बंजार में बैठी रही और सत्ता का दुरुपयोग किया गया लेकिन जनता ने अब भाजपा पर विश्वाश करना छोड़ दिया है। एक पंचायत के जिप चुनाव में सरकार को लपेटने की क्या जरूरत पड़ी।
पहले यह मुकाबला सिर्फ दो उम्मीदवारों के बीच में था लेकिन भाजपा ने इस चुनाव को सरकार वर्सिज कांग्रेस बनाया जिस कारण आज भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विस् क्षेत्र के साथ लगते वार्ड में भाजपा का प्रत्याशी पूरी जोर आजमाइश लगाने के बाद भी न जितने का अर्थ है कि जनता को भाजपा की कथनी व करनी में अंतर का पता लग गया है। जिस तरह बंजार में भाजपा ने विस् चुनाव के दौरान जनता को सपने दिखाए थे उस पर खरा न उतरने का भी यह परिणाम है। उन्होंने कहा कि बंजार में कांग्रेस मजबूत है और गत चुनाव में यहां भाजपा क्षेत्रवाद के कारण जीती थी लेकिन आज जनता को समझ आ गई है कि जिस क्षेत्रवाद के नाम पर वोट लिए थे उसी क्षेत्र का विकास ठप पड़ा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा के खिलाफ जनता में आक्रोश है और इसका जबाव जनता 2019 के चुनाव में देगी।