हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पांचप्रतिभाशाली दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने यूजीसी-नेट उत्तीर्ण करके राज्य में नया इतिहास रचा है।इनमें उदीयमान गायिका एवं राज्य चुनाव विभाग की ‘यूथ आइकॉन’ मुस्कानभी शामिल है । दो अन्य शारीरिक विकलांग विद्यार्थियों ने भी यह सफलता प्राप्त की है ।
राज्य में दृष्टिबाधित एवं अन्य विकलांग विद्यार्थियों के लिए कार्य कर रही संस्था उमंग फाऊंडेशनके अध्यक्ष,विश्वविद्यालय कार्यकारणी परिषद के सदस्य और विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि नेट पास करने वाले दृष्टिबाधित विद्यार्थी हैं-मुस्कान (सँगीत), अनुज कुमार (अर्थशास्त्र), विनोद शर्मा एवं जसबीर सिंह लुबाना (राजनीति विज्ञान) और अजय कुमार (इतिहास)। इनके अलावा शारीरिक विकलांग सतीश कुमार ठाकुर और प्रियांका ठाकुर ने भी नेट उत्तीर्ण किया है ।
प्रो. अजय श्रीवास्तव ने इन विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अनेक कठिनाइयों का सामना करके कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है ।उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने साबित कर दिया है कि यदि उन्हें अवसर दिया जाए तो वे भी ऊंचाइयों को छू सकते हैं । उनके अनुसार समाज में अभी जागरुकता की कमी है और दृष्टिबाधित एवं अन्य विकलांगजनों को “बेचारा” कह कर उपेक्षित कर दिया जाता है । इस भावना को दूर किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उमंग फाऊंडेशन ने पांच सफल दृष्टिबाधित विद्यार्थियों में से तीन को लैपटॉप दिए हैं और दो को पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की है ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज में अपना स्थान बना सकें । उन्होंने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद उन्हें विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए टाकिंग सॉफ़्टवेयर वाले कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण लगवाने में सफलता मिली थी ।इससे इन विद्यार्थियों की पढ़ाई में मदद मिली । फाऊंडेशन उन्हें परीक्षा के लिए राइटर उपलबध कराने में सहायता करता है ।
उन्होंने कहा कि कि उमंग फाऊंडेशन दृष्टिबाधित एवं अन्य विकलांग विद्यार्थियों के सशक्तीकरण के उन्हें सहायता देता रहेगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय में भी उनके लिए पढ़ाई का उचित माहौलबनाने के लिए सुविधाएँ जुटाई जा रही हैं ।नेट पास करने वाले सभी विकलांग विद्यार्थी हॉस्टल में रहते हैं । इनमें मुस्कान चिड़गांव की, अनुज कुमार,जसबीर लुबाना एवं विनोद शर्मा सिरमौर, अजय कुमार कुल्लू और सतीश ठाकुर मण्डी जिले के रहने वाले हैं ।