( अनिलछांगू )ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के अधीन पड़ते गांव बरोटा में जिला नारकोटिक सेल की टीम ने
गस्त के दौरान एक स्कूटी सवार को 3.24 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जानकारी देते हुए डी एस पी नूरपुर नबदीप सिंह ने बताया के उन्हे सूचना मिल रही थी के बरोटा गाँव में कुछ लोग हेरोइन बेचने का धंधा जोरो पर कर रहे है । जिस पर तुरन्त कारबाई करते हुए आज देर शाम नारकोटिक सेल की टीम के मुख्य आरक्षी गोबिंद सिंह ओर संतोष राज , मानक मुख्य आरक्षी राजिंदर ओर प्रशोत्तम , महिला मानक मुख्य आरक्षी रंजना शर्मा , आरक्षी परमजीत ओर नवजोत की टीम गठित करके ठाकुरद्वारा टू बरोटा रोड पर गश्त करने के निर्देश जारी किए ।
नारकोटिक की टीम जब बरोटा में गस्त के कर रही थी तो इस दौरान एक स्कूटी सवार आदमी हिमाचल सीमा के साथ लगते पंजाब के गाँव झंग की ओर से आ रहा था । जब उक्त स्कूटी सवार आदमी बरोटा गाँव के पास पहुचा तो सामने गस्त कर रही पुलिस को देखकर स्कूटी को मोड़कर बापिस जाने लगा । पुलिस ने उसकी भागने की कोशिश को नाकाम करते हुए उसे मौके पर ही धड़ दबोचा । स्कूटी की डिग्गी की तलासी लेने पर डिग्गी में रखे टूल बैग में से एक प्लास्टिक का छोटा पाउच बरामद हुआ । जिसमें भूरे रंग का पदार्थ पाया गया उक्त प्रदार्थ को चिट्टा पाया गया ओर तोलने पर उसकी मात्रा 3.24 ग्राम पाई गई आरोपी की पहचान बलदेव पुत्र राम लाल निबासी टांडा उडमड जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है ।
पुलिस ने स्कूटी ओर चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज कर आगामी कारबाई सुरु कर दी है। एस पी कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामला दर्ज होने की पुस्टि की है । उन्होंने बताया के पुलिस उक्त आरोपी से यह पूछताछ कर रही है के यह पंजाब से हेरोइन के लाकर हिमाचल के गांवो में किसको बेचता था । एस पी ने कहा के मंड क्षेत्र में नशे के कारोबारियो पर पुलिस की धड़ पकड़ जारी रहेगी