जिला सिरमौर के 25 से अधिक पेट्रोल पंप मालिकों ने मिलकर सिरमौर डिस्ट्रिक्ट पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन का गठन किया है। इस एसोसिएशन का गठन उद्योगों और ट्रांसपोटर्स द्वारा लिए गए उधार तेल के पैसे समय पर नहीं लौटाए जाने के कारण किया गया है।
इस बारे में कोऑर्डिनेटर दीपक बवेजा व अन्य सदस्यों ने बताया कि जिला सिरमौर के 25 पेट्रोल पंप डीलर्स ने एसोसिएशन गठित की गई है । उन्होंने बताया कि सभी पेट्रोल पंप डीलर उद्योगों और ट्रांसपोर्टर द्वारा उधार लिए गए तेल के रूपये समय पर ना लौटाए जाने के कारण आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं। ऐसे में ट्रांसपोर्टर और उद्योग पैट्रोल पंप मालिक का बकाया चुकाने की बजाए किसी दूसरे पैट्रोल पंप से पेट्रोल या डीजल भरवाना शुरू कर देते हैं ।
जिसके कारण पैट्रोल पंप डीलर्स की बड़ी-बड़ी अमाउंट फंस जाती है। जिस को ध्यान में रखते हुए जिला सिरमौर के सभी पेट्रोल पंप मालिकों ने एसोसिएशन बनाई है जिसके तहत किसी भी उद्योग या ट्रांसपोर्टर को डीजल या पेट्रोल उधार तभी दिया जाएगा जब वह सिरमौर पेट्रोल पंप एसोसिएशन की एनओसी प्राप्त करेगा । उसके बाद ही पेट्रोल पंप मालिक उद्योगों या ट्रांसपोर्टर पेट्रोल या डीजल उधार ले पाएगें। उन्होंने बताया कि इस एसोसिएशन में जिला सिरमौर के नाहन , पांवटा, सतौन, कालाआम, शिलाई व रेणुकाजी के 25 डीलर्स शामिल हुए थे ।